वियतनाम के जरूरतमंद बच्चों को XM का समर्थन

इस तारीख को पोस्ट की गई 31/10/2022 17:21 (IST). अधिक पढ़ें CSR

XM ने अभी हाल में वियतनाम के हो चि मिन्ह शहर बाल कल्याण संघ (एचसीडब्ल्यूए) को दान देकर वियतनाम के साधनहीन बच्चों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षण प्राप्त करने के कार्य को सुगम बनाया

वियतनाम में अनगिनत बच्चे सड़कों पर निर्वाह करते हैं और उनकी मुख्य चिंता होती है कि अगला भोजन कहाँ से आएगा। ये सब अत्याचारी माँ-बाप से भागकर आए हुए होते हैं, और कई मानसिक और शारीरिक व्याधियों से पीड़ित होते हैं। उन्हें सबसे पहले चाहिए, सुरक्षा, एक आश्वस्त करने वाला आलिंगन, और बेहतर भविष्य का अवसर।

एचसीडब्ल्यूए इन बच्चों को सुरक्षा, शिक्षण और समर्थन प्रदान करता है। वह शिक्षण प्राप्त करने के रास्ते आने वाले रोड़ों को दूर करके इन बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाता है, और इन्हें जीवित रहने और पूर्ण रूप से सक्षम वयस्कों में बदलने में मदद करता है।

हमारे अंशदान से इस संस्था द्वारा संरक्षित 10 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा सकेगी ताकि वे विद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। साथ ही हमारे इस अंशदान से बच्चों के लिए अथक परिश्रम करने वाले संस्था के स्वयंसेवकों के यात्रा खर्चों का वहन भी हो सकेगा।

एचसीडब्ल्यूए एक अलाभकारी सामाजिक संस्था है, जिसकी स्थापना 30 से भी अधिक वर्ष पूर्व हुई। वह उन साधनहीन बच्चों को संरक्षण देता है जो अन्यथा शोषण, लैंगिक अत्याचार, बाल श्रम, नशीली दवाओं के सेवन, और एचआईवी/ऐड्स जैसे रोगों के शिकार बन जाते। इस संस्था ने अब तक 3,00,000 बच्चों की मदद की है और उन्हें समाज में पुनर्स्थापित किया है और वे स्थिर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

हमारे सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के केंद्र में है उन संस्थाओं के कार्य को समर्थित करना जो सबसे अधिक कमजोर और साधनहीन व्यक्तियों का समर्थित करते हैं और एक ऐसे समाज की नींव रखना जिसमें बच्चे फल-फूल सकें। इसी साल पहले हमने वियतनाम में गरीब बच्चों के लिए स्कूली सामग्री दान करके सायगोन बाल धर्मार्थ संस्था की भी मदद की थी।

एचसीडब्ल्यूए जोखिमग्रस्त बच्चों की मदद कैसे करता है, इसके बारे में अधिक पढ़ने और उनके प्रयासों में योगदान करने लिए यहाँ देखें।