XM ने मनाया दक्षिण अफ्रीका में महिला माह

इस तारीख को पोस्ट की गई 29/09/2022 15:12 (IST). अधिक पढ़ें CSR

अगस्त में महिला माह मनाने के लिए हमने रीच फॉर ए ड्रीम के साथ अपने सहयोग को जारी रखा और एना और मूसा, नामक दो बच्चियों के सपनों को साकार किया।

हर महीने XM रीच फॉर ए ड्रीम को दान करता है ताकि दक्षिण अफ्रीका में घातक बीमारियों के साथ जी रहे छोटे बच्चों के सपनों को साकार किया जा सके।

हमारी महिला कर्मचारी चाहती थीं कि इस अवसर का लाभ उठाकर इन दोनों बच्चियों को तोहफे पहुँचाए जाएँ। उद्देश्य उन्हें यह दिखाना था कि उनके दिलों में जो सपने बसे हुए हैं, वे साकार हो रहे हैं तथा उन्हें अपने लिए उज्ज्वल भविष्य निर्मित करने के लिए प्रेरित करना था।

हम मूसा और एना से जा मिले और उनसे पूछा कि बड़ी होकर वे किसकी तरह बनना चाहती हैं, तथा क्या पाने से उनका दिन खुशियों से भर जाएगा।

मूसा, 16 साल

मूसा आत्मविश्वास से भरी एक युवती है जो रक्त-कैंसर (ल्यूकेमिया) के साथ जी रही है। उसे स्कूल जाना पसंद है और वह एक दिन डॉक्टर बनना चाहती है क्योंकि उसे दूसरों की मदद करके अच्छा लगता है। वह हमेशा से ही एक लैपटॉप के सपने देखती रही है जो उसे स्कूल के कार्य में और पढ़ने में मदद कर सकता है। हमें पता था कि मूसा गेम खेलना भी पसंद करती है और काफी समय ग्रांड वेस्ट में बिताती है, इसलिए हमने उसे वहाँ आकर हमसे मिलने को कहा।

मूसा अपने मम्मी-पापा और दो भाई-बहनों के साथ XM की टीम से मिली और उन्होंने वहाँ गेम खेलते हुए खूब मजे किए। इसके बाद हम उसके पसंदीदा रेस्तरां में खाना खाने गए। जब हमने मूसा को उसका तोहफा – एक बिलकुल नया लैपटॉप जो वह हमेशा से चाहती थी – दिया तो वह यकीन ही नहीं कर पाई और खुशी से झूम उठी। उसने तथा उसके परिवार ने XM और रीच फॉर ए ड्रीम प्रतिष्ठान को बारबार धन्यवाद दिया।

एना, 10 साल

एना एक चुलबुली, प्यारी बच्ची है, जिसकी उम्र 10 साल है। वह फैनकोनी एनीमिया (खून की कमी) नामक बीमारी से पीड़ित है। उसे टीवी और कराटे वाली मूवि देखना पसंद है। उसका सपना है कि वह उसी की जैसी दर्जनों बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाए। हम एना और उसके परिवार से कैनाल वॉक में मिले और उसने आरकेड गेम खेलकर खूब मजे किए। एना को उस दिन का हर पल बहुत अच्छा लगा विशेषकर वे पल जब वह रेसिंग कार चलाने और नाचने के गेम खेल रही थी। उसने हमें भी एक नए नृत्य की चालें सिखाईं। हम बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जम हम डांस फ्लोर में इन चालों को आजमा सकेंगे!

हमने उसे वे सब टिकट दे दिए जो उसके द्वारा खेले गए गेमों में उसने जीते थे, ताकि वह उनके बदले मिठाइयाँ ले सके। जब वह तथा उसके परिवार डोनट का मजा ले रहे थे, हमने उसे तोहफे के रूप में एक मोबाइल फोन देकर खूब प्रसन्न किया। वह हमेशा से एक मोबाइल फोन चाहती आ रही थी। एना इतनी खुश हुई कि दो मिनट तक वह कुछ भी नहीं बोल पाई। उसके चेहरे पर जो मासूम खुशी छाई हुई थी, उसे देखकर हमें लगा कि सचमुच हमारा दिन सार्थक हो गया है। उसकी खूबसूरत मुस्कुराहट की याद हमारे दिलों में सदा बनी रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के रीच फॉर ए ड्रीम प्रतिष्ठान को हम जो अंशदान करते हैं, वह विश्व भर में जहाँ भी हम मदद कर सकते हों, वहाँ सब लोगों की मदद करने के हमारे अधिक विस्तृत कार्यक्रम का एक भाग है।

यदि आप भी सपनों का सौदागर बनकर जानलेवा बीमारियों से पीड़ित अन्य बच्चियों की मदद करना चाहें, तो रीच फॉर ए ड्रीम की वेबसाइट में पधारें।