सिंगापुर रेड क्रॉस के साथ बुजुर्गों का समावेशन

इस तारीख को पोस्ट की गई 21/10/2024 16:48 (IST). अधिक पढ़ें CSR

सिंगापुर के समुदाय में हमारे दूसरे योगदान की घोषणा करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इसे हम सिंगापुर रेड क्रॉस (एसआरसी) एल्डर-ऐड कम्यूनिटी नामक एक मानवतावादी संगठन के साथ मिलकर कर रहे हैं। यह संगठन बुजुर्गों में अलगाव दूर करने और समाज में उनके समावेशन को बढ़ावा देना का कार्य कर रहा है।

13 अगस्त 2024 को आयोजित इस हृदयग्राही समारोह में 50 वरिष्ठ जनों ने भाग लिया। उन्होंने GinThy Culture में पूरे दिन बेकिंग किया और जीवंत माहौल में नए लोगों के साथ दोस्ती कायम की। हमारी दान-राशि से टिकट, परिवहन और प्रतिभागियों को दी गई उपहार थैली का खर्चा निकल आया।

1949 में इसकी स्थापना से एसआरसी मानवीय पीड़ा को दूर करने, जिंदगियों की रक्षा करने, लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर देने, और आपात स्थितियों में सहायता पहुँचाने का काम कर रहा है। इस सहयोग से हम आशा करते हैं कि हम बुजुर्ग जनों को संतुष्ट कर सकेंगे और उनमें जीने का जोश भर सकेंगे और उन्हें अहसाल दिला सकेंगे कि समाज उन्हें मूल्यवान समझता है।

एसआरसी की वेबसाइट देखकर उनके कार्यकलापों के बारे में अधिक जानें और पता करें कि आप कैसे उनकी मदद कर सकते हैं।