दिल की बीमारी वाले बच्चों को नए साल का तोहफा

इस तारीख को पोस्ट की गई 27/01/2023 15:45 (IST). अधिक पढ़ें CSR

दिल की बीमारी से ग्रस्त फिलिपीन के गरीब बच्चों और उनके परिवार के लिए नए साल को और अधिक खुशनुमा बनाने के विचार से हमने उनके लिए एक विशेष अनुदान किया है। चमी चम प्रतिष्ठान और हार्ट वॉरियर्स फिलिपीन नामक धर्मार्थ संस्थाओं के साथ सहयोग करके हमने तोहफे, भोजन और चिकित्सीय सामग्रियाँ दान की हैं।

नए साल की पूर्वसंध्या एक जादुई पर्व होना चाहिए, लेकिन दुखद स्थिति यह है कि अपनी बीमारी से जूझ रहे ये बच्चे न केवल तोहफों से वंचित हैं, बल्कि भोजन जैसी जरूरी चीजें भी इन्हें मुश्किल से मयस्सर हो पाती है। हम मानते हैं कि सभी को गरमागरम पकाया हुआ भोजन और दिल को खुश करने वाला तोहफा मिलना चाहिए, इसलिए हमने इन दोनों को अपने अनुदान का हिस्सा बनाया।

बच्चों को गुड़ियों का समुच्चय, खेलने की कारें और हवाई जहाज, और अन्य खिलौने मिले, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कुराहट छा गई। हमने उनके स्वास्थ्य को समर्थित करने के लिए चिकित्सीय सामग्री और अन्य सामान भी दान किया। और हाँ, निश्चय ही हमने उनके लिए और उनके परिवार के लिए पारंपरिक मीडिया नोच भोजन भी उपलब्ध कराया ताकि उनको फिलिपिनो नव वर्ष का संपूर्ण अहसास हो सके।

जन्मजात हृद-रोगों से ग्रस्त बच्चों को आजीवन चिकित्सीय देखरेख की आवश्यकता पड़ती है। इनमें से जो बच्चे गरीब परिवारों से आते हैं, उन्हें प्रायोजकों और धर्मार्थ संस्थाओं से प्राप्त दान ही उनके जीवन की रक्षा करने का एकमात्र साधन होता है, और ये बच्चे इसी के सहारे फल-फूल पाते हैं। हम अपने अद्वितीय साझेदारों को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें इन बच्चों के नन्हे हृदयों को धड़कते रखने में मदद करने का अवसर प्रदान किया।

हार्ट वॉरियर्स फिलिपीन का उद्देश्य जन्मजात हृद-रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इनसे बीमार बच्चों की मदद के लिए दानदाताओं और प्रायोजकों को ढूँढ़ना है।

चमी चम प्रतिष्ठान का मिशन है, जरूरतमंद बच्चों को अत्यावश्यक समाग्रियाँ पहुँचाना और उन्हें अहसास कराना कि उन्हें पसंद किया जाता है और उनकी देखरेख हो रही है।