XM अमेरिका के निवासियों को अपनी सेवाएँ मुहैया नहीं करता है।

बकाया शेयर क्या हैं?

बकाया शेयर (आउटस्टैंडिंग शेयर) किसी कंपनी के वे शेयर हैं जिन्हें निवेशकों ने अधिकृत और जारी किया है तथा जिन्हें निवेशकों ने खरीदा है तथा वे अब भी उसका धारण कर रहे हैं। ये राजकोषीय शेयरों से भिन्न हैं, जिनका धारण स्वयं कंपनी करती है, और इन पर कोई भी अमल में लाने योग्य अधिकार लागू नहीं होते हैं। बकाया और राजकोषीय दोनों प्रकार के शेयर मिलकर कंपनी द्वारा जारी किए गए शेयरों की कुल संख्या निर्मित होती है।

मदद चाहिए?

यदि आपके किसी प्रश्न का उत्तर सहायता केंद्र में नहीं हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हमारे किसी प्रतिनिधि को आपकी मदद करते हुए प्रसन्नता होगी।

जोखिम की चेतावनी: आपकी पूँजी जोखिम में है। लीवरेज वाले उत्पाद सबके उपयुक्त नहीं होते हैं। कृपया हमारे जोखिम खुलासे पर विचार करें।