थाईलैंड के Mirror Foundation को XM का अनुदान

इस तारीख को पोस्ट की गई 20/05/2022 17:57 (IST). अधिक पढ़ें CSR

अत्यंत जरूरतमंदों के जीवन में परिवर्तन लाने का XM का अथक प्रयास जारी है।

इस महामारी के दौर में समाज के हाशिए पर जी रहे व्यक्तियों और समुदायों को पहले से ज्यादा अब मदद की आवश्यकता है। इस मार्च को XM के कर्मियों ने इन जरूरतमंदों की मदद करने की ठानी, और थाई के गैरसरकारी संगठन The Mirror Foundation के साथ सहयोग करते हुए कपड़े और अन्य निहायत जरूरी वस्तुएँ दान कीं।

मानवता के सरलतम कार्यों से दुनिया में बड़े-बड़े परिवर्तन आ सकते हैं। जहाँ कम सौभाग्यशाली लोगों के प्रति सहानुभूति और करुणा का भाव हो, वहाँ मदद करने वाला हर हाथ हजार लोगों को मदद में आगे आने को प्रेरित कर सकता है। हम आशा करते हैं कि Mirror Foundation को दिया गया हमारा अंशदान दुनिया भर में अनेक लोगों को प्रेरित करेगा।

Mirror Foundation के बारे में

1991 में स्थापित यह थाई गैर-सरकारी संगठन मानवाधिकार, सामाजिक कल्याण और शिक्षण (जिसमें स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण भी शामिल है), तथा मीडिया और प्रौद्योगिकियों को समाज के हाशिए पर जी रहे बच्चों में प्रचारित करने में लगा हुआ है। Mirror Foundation के मिशन का एक अतिमहत्वपूर्ण अंश प्राकृतिक विपदाओं में राहत पहुँचाना तथा सड़कों पर भीख माँगने को मजबूर हुए बच्चों के सामाजिक समस्याओं से संबंधित और उनके शोषण को रोकने से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देना है।

कृपया Mirror Foundation को अंशदान दिलाने में मदद करें, यहाँ क्लिक करें।